बिहार में वैशाली जिले के सुल्तानपुर में नौ श्रद्धालुओं की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, यह घटना उनके वाहन के हाई वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आने से हुई। हाजीपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रामबाबू ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि घटना देर रात करीब 11 बजे की है जब श्रद्धालुओं का एक समूह पवित्र सावन महीने की तीसरी सोमवारी के लिए सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था।