मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 25, 2024 9:12 पूर्वाह्न | Bihar | Union Budget 2024-25

printer

बिहार: उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों ने केंद्रीय बजट 2024-25 में शिक्षा संबंधी प्रावधानों की सराहना की



बिहार में उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के प्रमुखों ने केंद्रीय बजट 2024-25 में शिक्षा संबंधी प्रावधानों की सराहना की है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में राजगीर के नालंदा विश्‍वविद्यालय के अंतरिम कुलपति प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट नालंदा विश्वविद्यालय की विरासत को पुन:स्थापित करने के प्रयासों को मजबूती देगा। उन्‍होंने नालंदा विश्वविद्यालय और राजगीर के विकास के साथ-साथ गया में पर्यटन गलियारे के लिए बजट में आवंटन किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन का आभार व्‍यक्‍त किया। कुलपति ने कहा कि यह आवंटन प्रधानमंत्री मोदी के उस दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है जिसका उल्लेख उन्‍होंने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर के उद्घाटन संबोधन में किया था।

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र और युवा केंद्रित बजट घोषणाएं रोजगार क्षेत्र के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगी।