बिहार सरकार ने चार विभागों के सचिवों का तबादला और कुछ के विभागों में फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को नगर विकास और आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। श्री सिंह सूचना और प्रावैधिकी विभाग के सचिव के साथ-साथ बेल्ट्रॉन और पटना मेट्रो के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वहीं, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महानिदेशक निलेश कामचंद्र देवरे को मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।