बिहार सरकार ने राज्य भर के कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा उपायों, पंजीकरण और अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का आदेश दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को कोचिंग संस्थानों की जांच करने का आदेश दिया है। श्री कुमार ने कहा कि हाल ही में नई दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेते हुए ये कदम उठाए गए हैं।