अक्टूबर 9, 2025 12:00 अपराह्न

printer

बिहार चुनाव: निर्वाचन आयोग ने विपक्ष पर एआई के जरिए निशाना साधने पर लगाई रोक, राजनीतिक दलों को सख्त निर्देश

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों और विधानसभा उपचुनावों के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों को निशाना बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल पर सख्‍त निर्देश जारी किये हैं। ये दिशानिर्देश आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत लागू कर दिये गए हैं। आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य प्रकार के विज्ञापनों पर एआई के माध्‍यम से गलत सूचना फैलाने के लिए सख्‍ती से मना किया है। इसके अलावा, सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए साझा की जा रही किसी भी एआई सामग्री को प्रमुखता से चिह्नित करना होगा।

   

 

निर्वाचन आयोग ने चुनावी माहौल को खराब न करने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी निगरानी का आश्वासन दिया है और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया है।