अक्टूबर 10, 2024 2:59 अपराह्न

printer

बिहार: शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मियों के जींस और टीशर्ट पहन कर आने पर रोक लगा दी

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मियों के जींस और टीशर्ट पहन कर आने पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं। शिक्षकों को विद्यालयों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान शालीन और मर्यादित व्यवहार करने के निर्देश भी दिये गये हैं।