मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 8:53 अपराह्न

printer

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने केंद्र सरकार के देश में जाति गणना कराने के निर्णय का स्वागत किया

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने केंद्र सरकार के देश में जाति गणना कराने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्‍होंने कहा कि यह सकारात्मक पहल है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जाति गणना से विभिन्न वर्गों की संख्या का सही पता चलेगा और इसके नतीजों से विकास योजनाओं के निर्माण और उनके उत्थान में सहायता मिलेगी। श्री नितीश कुमार ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

 

राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र का जाति गणना का निर्णय उनकी पार्टी की मांग की जीत है। श्री यादव ने कहा कि केंद्र को लोकसभा और विधानसभा सीटों के परिसीमन से पहले जाति गणना करानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इससे अन्‍य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा होगी।

 

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार और पूरा देश प्रधानमंत्री के इस साहसिक निर्णय के लिए आभारी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला