पाकिस्तान की हाल ही में की गई गोलीबारी में जम्मू के आरएस पुरा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बिहार के बीएसएफ उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का आज पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद अधिकारी को सारण जिले के गरखा में उनके पैतृक गांव नारायणपुर के कब्रिस्तान में दफनाया गया।
इससे पहले, नई दिल्ली से पटना हवाई अड्डे पर शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचने पर राज्य के मंत्री श्रवण कुमार और नितिन नवीन समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
नारायणपुर गांव में सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष समेत कई अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।