बिहार में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीवारों की सूची को अंतिम स्वीकृति दे दी गई है और पहले चरण के लिए नामों की घोषणा आज शाम कर दी जाएगी। पटना में संवाददाताओं से बातचीत में डॉ. जायसवाल ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर फैसला सौहार्दपूर्ण माहौल में लिया गया। जनता दल यूनाइटेड सहित एनडीए के अन्य सहयोगी भी आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।
जन सुराज पार्टी भी आज उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। पार्टी 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है।
पटना में संवाददाताओं से बातचीत में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में अच्छा काम हुआ है और उनकी पार्टी एनडीए को मजबूत करने के लिए काम करेगी।
इस बीच, महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठकें अब भी चल रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि सीट बंटवारे पर फैसले को अंतिम रूप दे दिया गया है और औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने भी कहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर गतिरोध हल कर लिया गया है।