मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 22, 2025 8:38 पूर्वाह्न | Bihar | firststate | polling station

printer

बिहार प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर एक हजार दो सौ से कम मतदाता वाला देश का पहला राज्य बना

बिहार देश का पहला राज्‍य बन गया है जहां प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर एक हजार दो सौ से कम मतदाता होंगे। निर्वाचन आयोग ने कल यह घोषणा करते हुए कहा कि इस कदम का उद्देश्‍य लंबी कतारों को कम करना और मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है। इसके लिए पूरे राज्‍य में बारह हजार 817 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे पहले प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर एक हजार पांच सौ मतदाताओं की सीमा थी जिसे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण – एसआईआर के अंतर्गत संशोधित करके एक हजार दो सौ किया गया है। इसके साथ ही बिहार में मतदान केंद्रों की कुल संख्‍या अब बढ़कर 90 हजार सात सौ बारह हो गई है।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार में जारी एसआईआर के दौरान अब तक सात करोड़ सोलह लाख से अधिक गणना प्रपत्र जमा किए जा चुके हैं। आयोग ने बताया है कि पहली अगस्‍त से मतदाता सूची के मसौदे में कोई भी व्‍यक्ति किसी मतदाता का नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने से संबंधित आपत्तियां दर्ज करा सकता है।