अप्रैल 22, 2025 7:46 पूर्वाह्न

printer

बिहार: वायु सेना की सूर्य किरण टीम आज पटना में एयरोबैटिक-एयरशो शुरू करेगी

बिहार में वायु सेना की सूर्य किरण टीम आज पटना में एयरोबैटिक-एयरशो शुरू करेगी। दो दिन के इस कार्यक्रम में वायु सेना के सूर्य किरण विमानों के हैरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे। यह एयरशो पटना में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक गंगा नदी पर होगा। बिहार के भोजपुर में 1857 की क्रांति के स्‍वाधीनता सेनानी बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्‍सव के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्‍य समारोह कल होगा। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। आज के एयर शो में फुल-डे रिहर्सल होगी। आम जनता भी इसे देख सकेगी। पटना के 40 स्‍कूलों के बच्‍चे भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

पटना जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। लोग गंगा नदी से लगी सड़क, जे.पी. गंगा पथ, पर एयर शो और पैराग्‍लाइडिंग करतब देख सकेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला