बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में एक कार के सोन नहर में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। दाउदनगर के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक ने तेज रफ्तार कार पर नियंत्रण खो दिया था जिससे वाहन नहर में गिर गया। सभी मृतक पटना जिले के रहने वाले थे और सासाराम के धार्मिक स्थल गुप्ताधाम से पूजा-अर्चना के बाद घर लौट रहे थे।