मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 16, 2025 9:20 अपराह्न

printer

भुवनेश्‍वर में एफ आई एच प्रो-हॉकी लीग प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला स्‍पेन से जारी

भुवनेश्‍वर में एफ आई एच प्रो-हॉकी लीग प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला स्‍पेन से हो रहा है। ताजा समाचार मिलने तक चौथे क्‍वार्टर में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। मनप्रीत सिंह और दिलप्रीत सिंह ने अब तक 1-1 गोल किया है।

 

      इससे पहले, इंग्‍लैंड ने बेहद करीबी मुकाबले में भारतीय महिला टीम को पेनाल्‍टी शूटआउट में 2-1 से हराया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 गोल से बराबरी पर थीं। नवनीत कौर ने 2 और रुतजा ने एक गोल किया।