गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविरों का आयोजन 9 सितंबर को भोपाल जिले की 70 स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया। शिविर में 903 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। जांच हेतु महिलाओं को शिविर में लाने एवं घर छोड़ने की सुविधा 108 एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क दी गई। ये शिविर प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को आयोजित किए जाते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इन शिविरों के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गांधी मेडिकल कॉलेज, आदि अस्पतालों मं गर्भवती महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जा रहा है। शिविरों में एनीमिया, गर्भावस्था जनित उच्च रक्तचाप,गर्भावस्था जनित डायबिटिज़, पूर्व में ऑपरेशन द्वारा प्रसव इत्यादि लक्षण होने पर हाई रिस्क प्रेगनेंसी के रूप में चिन्हित किया जाता है।