जनवरी 14, 2025 8:13 अपराह्न

printer

महाकुंभ में बहुभाषी पहुंँच उपलब्‍ध करा रहा है भाषिणी प्‍लेटफॉर्म

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को सरकार का अत्‍याधुनिक भाषिणी प्‍लेटफॉर्म बहुभाषी पहुंच उपलब्‍ध करा रहा है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का भाषिणी प्‍लेटफॉर्म ग्‍यारह भाषाओं में मौके पर ही अनुवाद करता है।

 

    इस प्‍लेटफार्म की सहायता से यात्री खोया-पाया की शिकायत अपनी भाषा में करा सकते हैं। भाषिणी का अनुवाद कुंभ सहायक चैटबोट पर भी उपलब्‍ध है। उत्‍तर प्रदेश पुलिस विभाग ने अपने अधिकारियों को भाषिणी का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया है।