सितम्बर 10, 2024 9:15 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमरीका यात्रा के दौरान आरक्षण के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमरीका यात्रा के दौरान आरक्षण के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वाले श्री गांधी ने कहा है कि जब जरूरत होगी तो उनकी पार्टी आरक्षण खत्म कर देगी। श्री प्रसाद ने कहा कि श्री गांधी की टिप्पणी में आरक्षण के प्रति पूर्वाग्रह झलकता है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण के साथ-साथ दलितों और पिछड़ा वर्ग के हितों की भी विरोधी है।