अगस्त 11, 2024 9:02 अपराह्न

printer

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने तुंगभद्र जलाशय में शिखा द्वार संख्‍या-19 के टूट जाने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की है

 

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने तुंगभद्र जलाशय में शिखा द्वार संख्‍या-19 के टूट जाने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना की है। विपक्ष के नेता आर. अशोका ने अपने विभाग की अनदेखी करने के लिए जल संशाधन मंत्री और उप मुख्‍यमंत्री डी.के. शिवकुमार की आलोचना की है।

 

बेंगलुरू में आज मीडिया से बातचीत में श्री अशोक ने कहा कि कांग्रेस उच्‍च कमान के लिए काम करने की व्‍यस्‍तता के कारण श्री डी.के. शिवकुमार के पास अपने विभाग को चलाने का समय नहीं हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि बांध के खाली रहने के समय उसकी मरम्‍मत करने के लिए विभाग के पास काफी समय है। श्री अशोका ने कहा कि जलाशय के पानी को खाली करना आश्‍चर्यजनक है। क्‍योंकि किसान जलाशय में जल के पर्याप्‍त स्‍तर से खुश रहते हैं। ऐसा करने से फसल बुवाई के समय किसानों को पर्याप्‍त जल मिलने में कठिनाई होगी।

 

इस बीच श्री डी.के. शिवकुमार ने आज बांध का निरीक्षण करके आश्‍वस्‍त किया कि शिखा द्वार की मरम्‍मत अगले चार-पांच दिनों में कर दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों को पानी छोडे जाने को लेकर जानकारी दे दी गई है।

 

श्री शिवकुमार ने कहा कि अक्‍तूबर और सितंबर के महीने में लगभग 50 से 60 टीएमसी अनुमानित जल के प्रवाहित होने के कारण खडी फसलों को कोई जोखिम नहीं है।