भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर लोगों और मीडिया को गुमराह करने का आरोप लगाया है। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का आज का फैसला आम आदमी पार्टी की जीत नहीं है बल्कि शीर्ष अदालत ने इस बात पर मुहर लगाई है कि श्री केजरीवाल इस मामले में आरोपी हैं और प्रवर्तन निदेशालय के पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं।
उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल की याचिका जमानत के लिए नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाने के लिए थी। लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली । सुश्री बांसुरी ने कहा कि अदालत ने माना है कि प्रवर्तन निदेशालय के पास पर्याप्त सबूत हैं कि श्री केजरीवाल इस मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी हैं।
इस बीच आम आदमी पार्टी ने फैसले को ऐतिहासिक बताया है। पार्टी प्रवक्ता संदीप पाठक ने मीडिया से कहा कि फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि कथित आबकारी नीति मामला भाजपा द्वारा बनाया गया था। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने इस मामले को समाप्त कर दिया है।