भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने हैजा से बचाव के लिए एक नया ओरल वैक्सीन विकसित किया है। हिलचोल-आर नाम का यह टीका हिल्मेन लैबोरेट्रीज से लाइसेंस के तहत विकसित किया गया है। इसके लिए अमरीका की मर्क और ब्रिटेन की वैल्कम ट्रस्ट ने धन की व्यवस्था की है।
Site Admin | अगस्त 28, 2024 7:41 पूर्वाह्न
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने हैजा से बचाव के लिए नया ओरल वैक्सीन विकसित किया
