भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। वे 01 दिसंबर 2024 से यह पद संभालेंगे। इसके साथ ही 35 वर्षीय श्री शाह सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बन जाएंगे। श्री जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।
वर्तमान अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवारी छोड़ दी थी।