मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 8:23 पूर्वाह्न

printer

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारत ए टीम की घोषणा की 

 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले अपने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में दो प्रथम श्रेणी के मैच खेलेगी। इसके बाद, पर्थ में सीनियर भारतीय पुरुष टीम के खिलाफ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेगी।
 
चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारत ए टीम का चयन किया है, जिसका नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे। इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटाए जाने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को भी भारत ए टीम में शामिल किया गया है।