नवम्बर 14, 2025 9:48 पूर्वाह्न

printer

2021 के भाषण के संपादित अंशों के प्रसारण के लिए बीबीसी ने राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रम्‍प से मांगी माफी

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन- बीबीसी ने राष्‍ट्रपति डोनॉल्‍ड ट्रम्‍प से 6 जनवरी 2021 के उनके भाषण के संपादित अंशों के प्रसारण के लिए माफी मांगी है। संपादित भाषण से ऐसा भ्रामक आभास हो रहा था कि राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने सीधे हिंसा के लिये उकसाया है। इस प्रसारण के बाद ही वॉशिंगटन डीसी में संसद भवन पर हिंसक हमला हुआ था।

 

बीबीसी ने यह कार्यक्रम हटा लिया है लेकिन यह कहते हुए मुआवजा देने से इंकार किया है कि यह जानबूझ कर की गयी कार्रवाई नहीं थी, इसलिये अवमानना के दावे का कोई आधार नहीं बनता। हालांकि राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने प्रसारण कंपनी पर एक अरब डॉलर मुआवजे का मुकदमा करने की धमकी दी थी।

 

इस प्रकरण के बाद बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबोरा टर्नेस को इस्‍तीफा देना पड़ा था। कारपोरेशन ने अमरीकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाईट हाउस को व्‍यक्तिगत रूप से माफी पत्र भेजा था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला