वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू ने कहा है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में बैंकिंग क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री नागराजू ने भारतीय बैंक संघ की 77 वीं वार्षिक आम सभा में आज मुंबई में 200 से अधिक सदस्यों को संबोधित किया।
उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के प्रति सक्रिय और उत्तरदायी होने के लिए भारतीय बैंक संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंकों के साथ नियमित समीक्षा बैठकों ने अर्थव्यवस्था की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंकों की स्थिति को बेहतर बनाने में सहायता की है।