बांग्लादेश में, अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण कल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके दो सहयोगियों से जुड़े मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में फैसला सुनाएगा।
न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मोजुमदार की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने इसकी पुष्टि की है। इसके चलते ढाका में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यायाधिकरण परिसर के आसपास बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, रैपिड एक्शन बटालियन और सेना के अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।
आरोप है कि तत्कालीन अवामी लीग ने पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुए छात्रों के विद्रोह का हिंसक रुप से दमन किया था, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था। उनकी अनुपस्थिति में उनपर मुकदमा चलाया जा रहा है।