नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने बांग्लादेश निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पार्टी ने आगामी चुनावों से पहले पूरे निकाय के पुनर्गठन की मांग की है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के साथ एक बैठक में एनसीपी संयोजक नाहिद इस्लाम ने आरोप लगाया कि आयोग के गठन और वर्तमान संचालन में पारदर्शिता और स्वतंत्रता का अभाव है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए एक तटस्थ निर्वाचन आयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि आयोग की विश्वसनीयता पहले ही खतरे में पड़ चुकी है। एनसीपी ने आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया और चुनाव चिह्नों के पंजीकरण में कुछ राजनीतिक दलों को महत्व देने और प्रशासनिक माध्यमों से प्रोत्साहन देने का हवाला दिया। पार्टी ने दावा किया कि उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों की हालिया नियुक्तियाँ राजनीतिक हितों से प्रभावित थीं, जिससे चुनावी निष्पक्षता प्रभावित हुई।
आयोग के पुनर्गठन की मांग के अतिरिक्त एनसीपी ने 2024 के जुलाई विद्रोह में शहीदों और घायलों के परिवारों के लिए न्याय हेतु एक स्पष्ट समयसीमा की मांग की, तथा चेतावनी दी कि व्यापक संस्थागत सुधार के बिना, चुनावी प्रक्रिया विश्वसनीय नहीं होगी।