मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2025 11:59 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई

 
 
इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र, भारत के उच्चायोग, ढाका ने बुधवार को तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को एक संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन को भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनके अद्वितीय योगदान के प्रति एक हार्दिक सम्मान माना गया।  
 
 
इस कार्यक्रम में पल्व सान्याल और उनकी टीम द्वारा एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला तबला वादन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रसिद्ध सारोद वादक राजरूपा चौधरी और उनके साथी तबला कलाकारों ने भी प्रदर्शन किया। कलाकारों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
 
इस अवसर पर भारत के बांग्लादेश में उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन ना केवल एक प्रसिद्ध तबला गुरु हैं बल्कि एक विश्व प्रसिद्ध आइकन और राष्ट्रीय धरोहर भी हैं। उनकी संगीत विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला