मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2025 12:15 अपराह्न

printer

बांग्लादेश: ढाका के फार्मगेट स्थित होली क्रॉस कॉलेज और होली रोज़री चर्च के सामने कई बम विस्फोट हुए

बांग्लादेश में, कल रात ढाका के फार्मगेट स्थित होली क्रॉस कॉलेज और होली रोज़री चर्च के सामने कई बम विस्फोट हुए, जिससे निवासियों और राहगीरों में दहशत फैल गई।

   

डेली सन की रिपोर्ट के अनुसार, ये विस्फोट रात में करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुए जिसमें अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

   

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही विस्फोट हुए कॉलेज के प्रवेश द्वार के पास धुआँ उठने लगा जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने दो अज्ञात व्यक्तियों को देसी बम फेंकते और तुरंत घटनास्थल से भागते हुए देखा।

   

पुलिस ने घटनास्थल से दो बम बरामद किए हैं और इलाके की घेराबंदी कर आरोपी की पहचान की जा रही है।