मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2024 6:59 अपराह्न | BNP Yunus-Speech

printer

बांग्लादेशः मिर्जा फखरूल इस्‍लाम आलमगीर ने अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो0 मोहम्‍मद यूनुस के राष्‍ट्र के नाम संदेश पर असंतोष व्‍यक्‍त किया

बंग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी-बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरूल इस्‍लाम आलमगीर ने सोमवार को देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्‍मद यूनुस के राष्‍ट्र के नाम संदेश पर असंतोष व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि इसमें लोकतंत्र की वापसी की रूपरेखा का अभाव है।

 

एक परिचर्चा में भाग लेते हुए फखरूल ने उम्‍मीद जाहिर की कि अंतरिम सरकार राष्‍ट्रीय चुनाव और प्रशासनिक सुधारों के बारे में फैसला करने के लिए जल्‍द ही राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत शुरू करेगी।

 

इससे पहले रविवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर मोहम्‍मद यूनुस ने देश को संबंधित करते हुए आश्‍वासन दिया था कि आवश्‍यक प्रशासनिक, न्‍यायिक और चुनाव प्रणालीगत सुधारों के बाद  स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और भागीदारीपूर्ण चुनाव कराये जायेंगे।