बंग्लादेश में आज चटगांव की एक अदालत में चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान वकील रीगन आचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के अनसुार उग्रवादियों ने रीगन आचार्य के निजी चैंबर में तोड़फोड़ की।
Site Admin | दिसम्बर 3, 2024 4:57 अपराह्न
बंग्लादेशः सुनवाई के दौरान भीर रूप से घायल हुए वकील रीगन आचार्य