बांग्लादेश में यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ बांग्लादेश के अनुसार अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश-भारत सीमा से सटे तीन भूमि बंदरगाहों को पूरी तरह बंद करने और एक अन्य बंदरगाह में संचालन गतिविधियां स्थगित करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य करदाताओं के पैसे बचाना और सरकारी खर्च में कमी लाना है।
जिन तीन बंदरगाहों को बंद किया गया उनमें निलफामारी में चिलाहाटी भूमि बंदरगाह, चुआडांगा में दौलतगंज भूमि बंदरगाह और रंगमाटी में तेगामुख भूमि बंदरगाह शामिल हैं। हबीगंज में बल्ला भूमि बंदरगाह पर संचालन स्थगित कर दिया गया है।