मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 17, 2025 8:28 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: भारतीय उच्चायोग ने फकीर लालन शाह की 135वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग ने इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र के साथ कल लिबरेशन वॉर म्यूजियम ऑडिटोरियम में फकीर लालन शाह की 135वीं पुण्यतिथि पर विशेष संगीत कार्यक्रम लालन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम में लालन गीति की रानी फरीदा परवीन को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूरे ढाका से कलाकारों, विद्वानों, संगीत प्रेमियों, युवाओं ने भाग लिया।

   

 

भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने भारत और बांग्लादेश के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लालन का एकता, करुणा और मानवतावाद का संदेश राष्ट्रीय सीमाओं को पार करते हुए दोनों देशों को उनकी साझा सांस्कृतिक यात्रा में प्रेरित करता है। फरीदा परवीन को श्रद्धांजलि देते हुए उच्चायुक्त ने कहा कि उनके संगीत ने पीढ़ियों और देशों को एक-दूसरे से जोड़ा और भारत और बांग्लादेश के बीच एक सांस्कृतिक पुल के रूप में काम किया।