बांग्लादेश बैंक ने ऋण की स्वीकृति के लिए बाजार आधारित विनिमय व्यवस्था अपनाने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आईएमएफ की शर्त मान ली है। बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अहसान एच. मंसूर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक वर्तमान प्रणाली से हटकर डॉलर की विनिमय दर को बाजार की ताकतों द्वारा निर्धारित करने की अनुमति देगा।
डॉ. मंसूर ने कहा कि आईएमएफ जून 2025 में 4 अरब 70 करोड़ के ऋण पैकेज में से 1 अरब 30 करोड़ जारी करने पर सहमत हो गया है, जिसे विनिमय दर के लचीलेपन के कार्यान्वयन पर असहमति के कारण रोक दिया गया था।
डॉ. मंसूर ने कहा कि केंद्रीय बैंक दर को स्थिर रखने के लिए बड़े विदेशी भुगतानों के मामले में हस्तक्षेप करेगा।
आईएमएफ ने 2023 में बांग्लादेश के लिए 4 अरब 70 करोड़ के ऋण को मंजूरी दी है। अब तक देश को कुल 2 अरब 30 करोड़ की तीन किस्तें मिल चुकी हैं।