मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 7:49 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: अगले साल फरवरी में होंगे 13वीं जातीय संसद के चुनाव

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने कहा है कि 13वीं जातीय संसद के आगामी चुनाव अगले साल फरवरी के पहले पखवाड़े में होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से दो महीने पहले इस वर्ष दिसंबर की शुरु में कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए संभागीय और स्थानीय चुनाव अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रहा है। उन्होंने यह माना कि चुनावी प्रक्रिया में जनता का विश्वास कम हुआ है और उत्साहपूर्ण मतदान एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

 

श्री नासिर उद्दीन ने कहा कि व्यवस्था में विश्वास बहाल करना और लोगों को मतदान केंद्रों तक लाना एक बड़ा काम है।