बलूच राष्ट्रीय आंदोलन (बीएनएम) ने बलूचिस्तान के ज़ेहरी क्षेत्र में जारी पाकिस्तान की सैन्य घेराबंदी और आक्रामक कार्रवाई के विरोध में दक्षिण कोरिया के बुसान में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी सेना पर बलूच लोगों पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेना को जवाबदेह ठहराने पर भी बल दिया।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल ही में किए गए हवाई हमलों में 10 बच्चों सहित 20 से अधिक लोग मारे गए और 50 से अधिक युवक लापता हैं। बीएनएम ने ज़ेहरी में मानवीय संकट का विस्तार से वर्णन किया, जिसमें भोजन, पानी और दवाओं की भारी कमी शामिल है। उन्होंने अस्पतालों को सैन्य ठिकानों में बदलने और नागरिकों की आवाजाही पर लगाए गए 24 घंटे के कर्फ्यू का भी उल्लेख किया है।