बहरीन में तीसरे एशियाई युवा खेलों में कल भारत ने कबड्डी के ग्रुप ए के मुकाबले में मेजबान बहरीन को 84-40 से हरा दिया। ईशांत राठी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लगातार पांचवी जीत हासिल की। भारत अंक तालिका में शीर्ष पर है और उसने फाइनल मुकाबले के लिये स्थान पक्का कर लिया है। अब भारत की नजर स्वर्ण पदक जीतने पर होगी। इससे पहले, भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 81-26 से शिकस्त दी थी।
Site Admin | अक्टूबर 23, 2025 6:55 पूर्वाह्न
बहरीन: भारत ने कबड्डी मुकाबले में बहरीन को हराया