भारत की शीर्ष जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी पत्री ने आज चीन के चेंगदू में एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 बालिका एकल का खिताब जीता। तन्वी ने फाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त वियतनाम की गुयेन थी थू ह्यूज़ेन को 22-20, 21-11 से हराया। 13 वर्षीय शटलर ने एक भी गेम गंवाए बिना खिताब जीता। इससे पहले, सेमीफाइनल में तन्वी ने थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त कुंगकेव काकानिक को 21-19, 21-10 के स्कोर से हराया था।
अंडर-17 लड़कों के एकल में ज्ञान दत्तू टीटी इंडोनेशिया के रादिथ्या बायु वर्धना से 9-21, 21-13, 21-13 के स्कोर से हार गए और उनको कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
पिछली चैंपियनशिप में भारत ने अंडर-15 लड़कों के एकल में स्वर्ण और अंडर-17 लड़कियों के एकल में रजत पदक जीता था। उल्लेखनीय पिछले विजेताओं में 2017 में सामिया इमाद फारूकी और 2019 में अंडर-15 लड़कियों के एकल वर्ग में तस्नीम मीर शामिल हैं।