मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 1:30 अपराह्न

printer

बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन के पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी

 
 
सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी सिंगापुर ओपन बैडमिन्‍टन टूर्नामेंट के पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उन्‍होंने आज इंडोनेशिया की जोडी सबर‍ करयामन गुतामा और मोह रेजा पहलेवी इस्‍फहानी को कडे मुकाबले में 19-21, 21-16, 21-19 से पराजित किया। क्‍वार्टर फाइनल में साईराज और चिराग का सामना मलेशियाई जोडी गो जे फई और नूर इजुद्दीन से होगा। 
 
 
पुरूष सिंगल्‍स में एच एस प्रणॉय और महिला सिंगल्‍स में पी वी सिंधु अपने-अपने प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले हारकर बाहर हो गए हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला