बैडमिंटन में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली हैं। लक्ष्य सेन ने कल सिडनी में हुए रोमांचक सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के चोउ तेइन-चेन को 17-21, 24-22, 21-16 से हराया। सेन आज फाइनल मुकाबले में जापान के युशी तनाका के साथ खेलेंगे।
क्वार्टर फाइनल में भारत के ही आयुष शेट्टी को हराने के बाद लक्ष्य सेन इस प्रतियोगिता में एकमात्र भारतीय शटलर हैं। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।