मई 14, 2025 7:22 पूर्वाह्न

printer

बैडमिंटन: आज थाइलैंड ओपन में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे भारतीय खिलाड़ी

 
बैंकॉक में आज थाइलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के लक्ष्‍य सेन, प्रियांशु राजावत, उन्‍नति हूडा, मालविका बनसोड और महिला युगल की गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जौली की जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 
 
 
पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में लक्ष्‍य सेन का सामना आयरलैंड के न्‍हाट एनगुएन से होगा। वहीं, आज प्रियांशु राजावत और इंडोनेशिया के अलवी फरहान भी आमने-सामने होंगे। 
 
 
महिला एकल में मालविका बंसोड तुर्किए की नेसलिहान ऐरिन के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेंगी, जबकि उन्‍नति हूडा का सामना थाइलैंड की थामोन वान निथिटिकराई से होगा। 
 
 
महिला युगल में भारत की गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जौली का सामना मलेशिया की कारमेन टिंग और ओंग जिन यी की जोड़ी से होगा।