भारत के लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी तथा पुरूष डबल्स की चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोडी आज से शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन बैडमिंटन 2025 में अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे। पुरूष डबल्स मुकाबले में साई प्रतीक के और पृथ्वी कृष्णामूर्तिराय भी चुनौती प्रस्तुत करेंगे।
इस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में अनमोल खरब भारत की एकमात्र खिलाड़ी हैं। मिक्स्ड डबल्स में ओलंपियन तनीशा क्रास्टो और ध्रुव कपिला मुकाबला करेंगी। महिला डबल्स में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंघी तथा रूतपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी अपनी अपनी चुनौती पेश करेंगी।