मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 6:38 पूर्वाह्न

printer

बैडमिंटन: फ्रांस के सेसन-सेविग्ने में भारतीय खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे

फ्रांस के सेसन-सेविग्ने में आज से आरंभ हो रहे फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की डबल्स जोड़ी सहित भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

 

पुरुष सिंगल्स में पेरिस 2024 के सेमीफाइन विजेता लक्ष्य सेन का पहला मुकाबला आयरलैंड के नहत गुयेन से होगा, जबकि युवा आयुष शेट्टी का सामना जापान के कोकी वातनबे से होगा।

 

पुरुष डबल्स में विश्‍व की छठी वरीयता प्राप्‍त चिराग और सात्विकसाईराज की जोड़ी इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत के विरूद्ध मैच से टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत करेंगे।

 

महिला सिंगल्स में अनमोल खरब का सामना कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त एन से-यंग से होगा। अनुपमा उपाध्याय का सामना चीन की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हान यू से जबकि उन्नति हुड्डा का सामना मलेशिया की कारुपाथेवन लेत्शाना से होगा।

 

पुरुष डबल्स ड्रॉ में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक.के शामिल हैं जबकि महिला डबल्स में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंह तथा पांडा बहनें रुतुपर्णा और श्वेतपर्णा पांडा के बीच पहले दौर का मुकाबला होगा।

 

मिक्स्ड डबल्स मे ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो तथा रोहन कपूर और रुत्विका शिवानी गड्डे की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कोर्ट में उतरेगी।