प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्र आज बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि दे रहा है और उनके आदर्श सरकार का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे। हरियाणा के हिसार में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से बाबा साहब का जीवन, उनका संघर्ष और उनका शाश्वत संदेश सरकार की यात्रा का आधार रहा है। श्री मोदी ने कहा कि प्रत्येक दिन, लिया गया प्रत्येक फैसला और बनाई गई प्रत्येक नीति डॉ. अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग की दिशा में एक कदम है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शोषितों से लेकर वंचितों तक, आदिवासियों से लेकर महिलाओं तक, गरीबों से लेकर हाशिए पर पड़े लोगों तक उनकी सरकार का हर प्रयास उनके जीवन में बदलाव लाने और उनकी आकांक्षाओं को हकीकत में बदलने के उद्देश्य से है।
बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी जयंती दलितों, वंचितों और पिछड़े समुदायों के लिए “दिवाली” की तरह है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहब के मंत्र के अनुरूप काम करते हुए श्री कृष्ण की जन्म भूमि से भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या तक विमान सेवा शुरू हो गई है।
श्री मोदी ने कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून में किए गए हाल के परिवर्तनों को बचाव करते हुए कहा कि इनसे गरीब मुस्लिमों को फायदा होगा और जनजातीय भूमि को संरक्षण मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्फ कानून पर चर्चा कई मुस्लिम विधवाओं द्वारा सरकार को पत्र लिखने के बाद शुरू हुई। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में बदलाव से मुस्लिमों के शोषण पर रोक लगेगी और गरीब तथा पिछड़े मुस्लिमो को उनके अधिकार मिलेंगे।
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने आज हिसार हवाई अड्डे पर अयोध्या के लिए व्यवसायिक उडान को रवाना किया और टर्मिनल-टू भवन की आधारशिला रखी। यह नया टर्मिनल चार सौ दस करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और इसमें आधुनिक यात्री टर्मिनल, एक डेडिकेटिड कार्गों सुविधा और हवाई यातायात नियंत्रण की सुविधा होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में मात्र 74 हवाई अड्डे थे और अब यह संख्या 150 से अधिक हो गई है। उन्होंने केन्द्र की उड़ान योजना की सफलता का भी उल्लेख किया, जिसकी वजह से हजारों नागरिक पहली बार विमान में सफर कर पाएं हैं।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नई विमान सेवा शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा और निवेश के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आठ सौ मेगावॉट पॉवर यूनिट की दीन बंधु छोटूराम ताप विद्युत सयंत्र, मुकरबपुर में कम्प्रेस्ड बॉयागैस सयंत्र और भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 14 किलोमीटर के रेवाडी बाइपास सहित अनेक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।