मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 7:52 अपराह्न | ACMA Goyal

printer

ऑटो कलपुर्जो का निर्यात वर्ष 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगाः पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ऑटो कलपुर्जो का निर्यात वर्ष 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने आज नई दिल्ली में ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया-एसीएमए के 64वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने मेक इन इंडिया पहल के लिए भारतीय ऑटो कलपुर्जा निर्माताओं की भी प्रशंसा की।

 

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सरकार वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल में सरकार द्वारा शुरू की गई उत्पादन से सम्‍बद्ध प्रोत्साहन योजनाएं अच्‍छा प्रदर्शन कर रही हैं।