मार्च 19, 2024 8:24 पूर्वाह्न मार्च 19, 2024 8:24 पूर्वाह्न
13
बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने सात नागरिकों सहित चालक-दल का बचाव करने के लिए भारतीय नौसेना का आभार जताया
बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन राडेव ने अपहृत बुल्गारिया के जहाज एमवी रूएन पर भारतीय नौसेना द्वारा चलाये गए सफल बचाव अभियान के प्रति आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया के पोस्ट में कल राष्ट्रपति राडेव ने बुल्गारिया के सात नागरिकों सहित चालक दल का बचाव करने के लिए भारतीय नौसेना का धन्यवाद किया...