जुलाई 25, 2024 5:29 अपराह्न जुलाई 25, 2024 5:29 अपराह्न
5
श्रीनगर के समीप आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में ऊना जिले के सेना के जवान नायक दिलावर खान शहीद
श्रीनगर के समीप आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में ऊना जिले के बंगाणा के सेना के जवान नायक दिलावर खान शहीद हो गए। बंगाणा के घरवासड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय दिलावर की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लाया गया। सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक लैफ्टिनेंट कर्नल एस. के. कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे...