अगस्त 9, 2024 9:13 पूर्वाह्न अगस्त 9, 2024 9:13 पूर्वाह्न
7
मिस्र, कतर और अमरीका के नेताओं ने इस्राइल और हमास से किया अनुरोध, युद्ध विराम समझौते को जल्दी लागू करें
मिस्र, कतर और अमरीका के नेताओं ने इस्राइल और हमास से अनुरोध किया है कि युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने में और समय व्यर्थ न करें। कल रात जारी किए गए एक संयुक्त वक्तव्य में, तीनों देशों ने इज़राइल और हमास से 15 अगस्त को दोहा या काहिरा में बिना कोई देरी किए समझौता लागू करें।