अगस्त 12, 2024 9:11 अपराह्न अगस्त 12, 2024 9:11 अपराह्न
8
इस वर्ष अब तक 979 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खरीफ़-फ़सलें उगाई गईं
सरकार ने आज बताया कि इस वर्ष अब तक 979 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खरीफ फसलें उगाई गई हैं। कृषि मंत्रालय के बयान के अनुसार अभी तक 331 दशमलव सात-आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 318 दशमलव एक-छह लाख हेक्टेयर में थी। वहीं 117 लाख हेक्टेय...