अगस्त 17, 2024 3:21 अपराह्न अगस्त 17, 2024 3:21 अपराह्न
4
उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल हर्षाल्लास के साथ मनाया गया
उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल- अंढूड़ी उत्सव पर्यटकों की उपस्थिति में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना के साथ ग्रामीणों ने प्रकृति के प्रति आभार जताते हुए दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेली। इसके साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत...