अगस्त 15, 2024 6:33 अपराह्न अगस्त 15, 2024 6:33 अपराह्न
8
स्वतंत्रता दिवस पर आज आकाशवाणी रांची परिसर में निदेशक अभियंत्रण डी0 सी0 हेमब्रम ने तिरंगा फहराया
स्वतंत्रता दिवस पर आज आकाशवाणी रांची परिसर में निदेशक अभियंत्रण डी0 सी0 हेमब्रम ने तिरंगा फहराया, जबकि रातू स्थित ट्रांसमीटर केंद्र में उपनिदेशक अभियंत्रण ए पी सिंह ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।