अगस्त 25, 2024 7:38 पूर्वाह्न अगस्त 25, 2024 7:38 पूर्वाह्न
8
बैडमिंटन: एशिया अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप के एकल फाइनल में पहुंचीं तन्वी पत्री
बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी पत्री चीन के चेंगदू में चल रही एशिया अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप के एकल फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने थाईलैंड की कुंगकेव काकानिक को 21-19, 21-10 से हराया। फाइनल में पत्री का मुकाबला वियतनाम की न्गुयेन थी तू हुइगेन से होगा। प्रतियोगिता में अंडर-17 के एकल मुकाबले ...